मिट्टी निकालते मलबे में दबकर 2 लोगों की मौत..
कोरबा-बांकीमोंगरा ! सडक़ किनारे मिट्टी भरने के कार्य में लगे एक मजदूर की मिट्टी के मलबे में दबकर मौत हो गई। एक अन्य घटना में रेत परिवहन में लगे ट्रैक्टर के नाला में पलट जाने से दबकर एक व्यक्ति की जान चली गई। तीन अन्य ने कूदकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत कटाईनार क्षेत्र में रविवार सुबह लगभग 10 बजे यह हादसा हुआ। एसईसीएल क्षेत्र में सडक़ किनारे मिट्टी पाटने का काम एक प्रायवेट ठेका कंपनी द्वारा कराया जा रहा था। ठेकेदार के मजदूर आज सुबह ट्रैक्टर में मिट्टी लेने कटाईनार गए हुए थे। इस दौरान चालक व 3 मजदूर ट्रैक्टर पर सवार थे। मिट्टी खुदाई कर ट्रैक्टर-ट्राली में लोड किया जा रहा था कि खनन के दौरान मिट्टी का ऊपरी हिस्सा चट्टान की शक्ल में धंसक गया और दबकर गजरा बस्ती निवासी राजू गोंड़ की मौके पर मौत हो गई। एक अन्य मजदूर राजकुमार 26 वर्ष घायल हो गया। घटना के बाद चालक व मजदूर भाग निकले। आसपास के लोगों की सूचना बांकीमोंगरा पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले मलबे में दबे दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया जिसमें राजू की मौत हो चुकी थी। more@ https://goo.gl/IRDKZy...