अपहर्ताओं ने मांगी 2 करोड़ की फिरौती


ड्रीमलैण्ड स्कूल के हैं दोनों बच्चे
  सभी थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी
    बच्चों की तलाश में लगी पुलिस की कई टीमें

बिलासपुर !   सरकंडा क्षेत्र के ड्रीललैण्ड स्कूल के पास दो सगे भाइयों का आज दिनदहाड़े अपहरण हो गया। अपहरण के बाद बच्चों के पिता को फोन कर उनसे दो करोड़ की फिरौती मांगी गई और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। अपहरण व फिरौती की घटना से शहर में हडक़ंप मच गया है। अपहृत बच्चों की तलाश के लिए सभी थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी कर दी गई है। अपहरण की घटना के बाद सरकंडा ड्रीमलैण्ड स्कूल सांई मंदिर आसपास में सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।  अभी तक बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला है। सरकंडा थाना में भीड़ लगी रही। पुलिस के आला अफसर भी मामले की पतासाजी में जुटे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार जबड़ापारा गली नंबर एक में रहने वाले विनोद केशरवानी की नूतन चौक में मेडिकल दुकान है। विनोद केशरवानी के दो बेटे हैं बड़े बच्चे का नाम हर्ष और छोटे का विक्की केशरवानी है। दोनों बच्चे ड्रीमलैण्ड स्कूल में पढ़ते हैं।
more@https://goo.gl/4KwFKr

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गांजा खपाने पहुंचे थे, सीतामणी में पकड़ाए

24 लाख का घोटाला मामला: आरोपियों को सुनाई सजा