राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए रेलवे टीम की घोषणा

#National #Railway #Competition

नई दिल्ली| पुणे में 27 से 30 अप्रैल तक आयोजित होने वाली 50वीं राष्ट्रीय सीनियर भारतीय शैली की कुश्ती चेम्पियनशिप एवं हिन्द केसरी टाइटल के लिए रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने मंगलवार को 11 सदस्यी कुश्ती दल की घोषणा कर दी। कृपाशंकर बिश्नोई (पश्चिम रेलवे) व संदीप दहिया (उत्तर मध्य रेलवे) को टीम कोच के रूप में नियुक्त किया है। मेनेजर के तौर पर अन्तराष्ट्रीय पहलवान परवेज मान (उत्तर रेलवे) को मनोनीत किया गया है।
इस मौके पर दंगल फिल्म के कलाकारों को कुश्ती सिखाने वाले आमिर खान के कुश्ती गुरु अर्जुन अवार्डी बिश्नोई ने कहा की भारतीय रेलवे टीम बहुत मजबूत है। टीम में ज्यादातर खिलाड़ी ओलम्पिक स्टाइल कुश्ती खेलने के अभ्यस्त हैं, परन्तु रेलवे प्रशिक्षण शिविर के पश्चात इन पहलवानों में भारतीय पद्दति की कुश्ती खेलने का सामथ्र्य बढ़ा है। 
इंडियन स्टाइल रेसलिंग एसोसिएशन द्वारा देश के सबसे बड़े खिताब 130 किग्रा वजन 'हिन्द केसरी' टाइटल के विजेता को 2 लाख 50 हजार रुपए के अलावा सिल्वर गुर्ज और विजय पट्टा पहनाकर सम्मानित किया जाएगा। more@https://goo.gl/fDUMvI

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गांजा खपाने पहुंचे थे, सीतामणी में पकड़ाए

24 लाख का घोटाला मामला: आरोपियों को सुनाई सजा