गरीबों को आवास सरकार की प्राथमिकता-अमर



मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत् आवास निर्माण के लिए भूमि पूजन
बिलासपुर !   हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने सन् 2022तक सभी गरीबों को आवास उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। उसे साकार करने के लिए आज प्रधानमंत्री आवास योजना का भूमि पूजन किया जा रहा है। इसके तहत् अशोक नगर में 22 करोड़ की लागत से 1232 एवं सरकंडा में 13 करोड़ की लागत से 256 आवास निर्माण कराये जाएगें। उक्त बातें आज नगरीय प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्यिक कर मंत्री अमर अग्रवाल ने आवास निर्माण के शिलान्यास समारोह में कही।
नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों के उत्थान के लिए कई योजनाएं संचालित की है। उनका मानना है कि जब तक गांव के गरीब ,किसान और  महिलाओं का विकास नहीं होगा। तब तक विकास की परिकल्पना बेमानी है। इसलिए उन्होंनें महिलाओं के सम्मान के लिए उज्जवला गैस कनेक्शन वितरण योजना प्रारंभ की। श्री अग्रवाल ने कहा कि सन् 2019 तक खुले में शौच से मुक्त कराने की पहल की शुरूवात की है। छत्तीसगढ़ में 2018 तक खुले में शौच मुक्त कराया जायेगा। उन्होंनें बताया कि युवकों को स्वरोजगार के लिए मुद्रा योजना प्रारंभ की गई। जनधन योजना से देश में 27 करोड़ खाते खुलवाये गए। मुद्रा योजना में 10 लाख रूपये राशि तक बिना गारंटी के लिए ऋण देने के लिए योजना बनाया। उन्होंनें कहा कि सबको पक्का मकान बनवाकर देने के साथ उसका मालिकाना हक भी देंगे। देश का कोई नागरिक आवसहीन न रहे इसके लिए 2022 तक लक्ष्य रखा गया है। more@https://goo.gl/zgOguF

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

युवक बंदूकों का त्याग करें : महबूबा

सिख दंगों पर गृह मंत्री से मिलेंगे आप विधायक

शमी, बुमराह और भुवनेश्वर के नक्शे कदम पर चलना चाहते है ईशान पोरेल